Saturday, 29 November 2008

बहादुरों को सलाम नमन शहीदों को

देश भर में जब मुंबई काण्ड पर राजनेता राजनीति कर रहें हैं वहीँ भारत-पाक सीमा से सटे श्रीगंगानगर में जागरूक लोगों ने अपने अंदाज में सुरक्षा बलों के बहादुरों को सलाम कर शहीदों को नमन किया। बिना किसी तामझाम के नगर के गणमान्य नागरिकों ने मौन शान्ति मार्च निकाला। इन नागरिकों ने अपने गलों में आतंकवाद के खिलाफ और देश में अमन चैन बनाये रखने की अपील करते पोस्टर लटका रखे थे। महात्मा गाँधी चौक पर इन लोगों ने " भारत माता की जय" "आतंकवाद मुर्दाबाद " के नारे लगाये और मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया। बेशक शान्ति मार्च में शामिल लोगों की संख्या कम थी मगर उनका मकसद बहुत बढ़ा था। इस मार्च में श्रीराम तलवार, विजय अरोडा,अशोक नागपाल,निर्मल जैन,तेजेंदर पाल तिम्मा,मुकेश कुमार, निर्मल जैन,नरेश शर्मा,दर्शन कसेरा आदि प्रमुख लोग थे।

5 comments:

Sadhak Ummedsingh Baid "Saadhak " said...

भले जुलूस हो मौन, मगर यह सबसे बोलो.
दुष्ट-तन्त्र की नाकामी, की पोल भी खोलो.
पोल खोल दो सारी, तन्त्र समूल हटा दो.
नया खून है,नया तन्त्र भारत में ला दो.
कह साधक अब पता चलेगा भारत-सुत है कौन?
भारत माँ की जय बोलो, भले जुलूस हो मौन.

sarita argarey said...

आतंक के खिलाफ़ जज़्बा कायम रहे ,ऎसी उम्मीद की जाना चाहिए \

Anonymous said...

hamari or se bhi naman..........

Anonymous said...

hamari or se bhi naman..........

Anonymous said...

hamari or se bhi naman..........