Friday, 13 March 2009

पेट पकड़ कर रोता है

---- चुटकी---

हम समझ गए
पाक, तू पेट
पकड़ कर
क्यों रोता है,
असल में तेरे
लोकतंत्र
हजम नही होता है।

Thursday, 12 March 2009

थंक यू पुलिस

मेरे खाते में पुलिस को दिए जाने वाले थैंक्स की संख्या ना के बराबर है। इस बार का थैंक्स सब से हटकर है। पुलिस ने होली पर खास इंतजाम किए। इंतजाम करना उनकी ड्यूटी में सुमार है, मगर कुछ अच्छा हो तो पीठ थपथपानी ही चाहिए। इस बार सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों को पुलिस ने पकड़ा,उनके चालान काटे। दारू पीकर हल्ला गुल्ला मचाने वालों पर अंकुश लगाया। होली की गरिमा के लिए यह जरुरी हो गया था। पुलिस के इस इंतजाम से परिवार के साथ जा रही लड़कियों को शर्मिंदगी से दो चार नहीं होना पड़ा। नगर भर से जो फीड बैक मिला वह यही था कि इस बार पुलिस ने बढ़िया काम किया। इसके लिए उनका शुक्रिया। उम्मीद है पुलिस इसी प्रकार आम जन को अपना समझ कर कम करेगी। वरना तो पुलिस का डर आमजन के अलावा किसी को नहीं होगापुलिस के इस इंतजाम ने उस आलोचना को धो डाला जो नाके बंदी के कारण हुई थी। नाका बंदी क्या थी, बस ऐसे था जैसे नगर में कोई आतंकवादी घुस आयें हों। तब नगर के आम जन को भरी परेशानी और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।

बेकसूर हूँ फ़िर भी सजा पाई है

हे खुदा कैसी तेरी खुदाई है
बेकसूर हूँ फ़िर भी सजा पाई है,
बेवफाई का इल्जाम नहीं कोई
चारों ओर फ़िर क्यों रुसवाई है।
जो चाहा वो मिला नहीं
भला करूँ तो कोई सिला नहीं
ये ज़िन्दगी है या
ज़िन्दगी के रूप में सजा पाई है।

Wednesday, 11 March 2009

तन मन हो जाए रंगीन


आप सभी को होली की रंगीन से रंगीन बधाई। आप के घर परिवार,आस-पास,आपके खास सभी के यहाँ हर पल ज़िन्दगी का हर रंग बरसे। आपके मुख मंडल पर मुस्कान रहे, आपका तन निरोगी रहे। आपको वो तमाम सुख सुविधाएँ मिले जिनकी आपने कभी कामना की हो।
--- आपका एक शुभचिंतक
गोविन्द गोयल, श्रीगंगानगर

Tuesday, 10 March 2009

आया भरतार लगाया ना रंग

लगा गुलाल
गया मलाल,
मन में उमड़ा
प्रीत का ज्वार
दोनों मिले
बाहें पसार।
----
आया भरतार
लगाया ना रंग
प्यासी गौरी
लग गई अंग।

Monday, 9 March 2009

सिमट गई सजनी सारी की सारी

झीने कपडों पर
साजन ने मारी
प्रेम भरी पिचकारी,
सकुचा कर
अपने आप में
सिमट गई सजनी
सारी की सारी ।

रंग छोड़ के अंग लगा ले

रंग छोड़ कर
अंग लगा ले
मैं हो जाउंगी लाल रे,
मौका और दस्तूर भी है
तू बात ना मेरी टाल रे।
---
इन रंगों को तू भी जाने
मिनटों में बह जायेंगें,
प्रीत का रंग है सबसे पक्का
रगड़ रगड़ थक जायेंगें।

Friday, 6 March 2009

चील,कौव्वे और गिद्ध

लोकतंत्र में
बार बार
हर बार
यही हो रहा है सिद्ध,
खरगोश, मेमने
चुनाव जीतते ही
बन जाते हैं
चील,कौव्वे और गिद्ध,
चुनाव के समय
डरे,सहमे जो
खरगोश,मेमने
जन जन के सामने
मिमियाते हैं,
चुनाव जीतने के बाद
चील,कौव्वे,गिद्ध में तब्दील हो
देश और जनता को
नोच नोच कर खाते हैं,
लोकतंत्र की विडम्बना देखो,
यही चील,कौव्वे,गिद्ध
अपने इस रूप में
जनसेवक कहलाते हैं।

Wednesday, 4 March 2009

समझ सको तो समझ लो

---- चुटकी----

पाक ने तो ख़ुद
ही कर दिया
सबूतों का खुलासा,
समझ सको तो
समझ लो
उसकी यह भाषा।

Monday, 2 March 2009

मंत्री कुन्नर को बधाइयों का ताँता

जन जन में लोकप्रिय गुरमीत सिंह कुन्नर के मंत्री बनते ही उनको बधाई देने वालों का ताँता लग गया है। आज श्री कुन्नर के निकटम व्यक्तियों में से सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े प्रमुख व्यापारी रतन लाल बागडिया,श्याम लाल बागडिया,तिलक राज शर्मा और हनी शर्मा ने उनको बधाई देते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने एक इमानदार और साफ छवि के नेता को मंत्री बनाकर उनका सम्मान किया ये सब आज अपने परिवार और मित्रों के साथ उनक स्वागत की तैयारियों में में लगे हुए हैं।
इनके व्यापारिक प्रतिष्ठान
१--कृष्णा एडिबल आयल मिल्स,रिको श्रीगंगानगर
२--कृष्णा ट्रेडर्स नई धानमंडी श्रीगंगानगर
३--जय श्रीराम ट्रेडिंग कम्पनी,श्रीगंगानगर
४--एस।एम।आर। लीजिंग एंड फाइनेंस लि० श्रीगंगानगर
५--शुभम कोमर्शियल कारपोरेशन नई धन मंडी श्रीगंगानगर
६--कृष्णा इंडस्ट्री पदमपुर
७--एस।एम।इंडस्ट्री रिको श्रीगंगानगर
८--गंगानगर कमोडिटी लिमिटेड श्रीगंगानगर
के समस्त संचालक और कर्मचारी आज गुरमीत सिंह कुन्नर को मंत्री बनने पर बधाई दे रहे हैं।