Thursday, 21 January 2010

पवार की खबर

----चुटकी---

हे भगवान
अब
दूध पर नजर,
कोई
लेता क्यूँ नहीं
इस
पवार की खबर।

Wednesday, 20 January 2010

बसंत और पतझड़


तेरा जाना पतझड़
तेरा आना बसंत,
मन एक
कामनाएं अनंत।
----
बसंत से सराबोर
हर उपवन,
पतझड़ सा वीरान
तेरा मेरा मन।

Sunday, 17 January 2010

राजू गाइड को थैंक्स

देश में बड़ा सूर्यग्रहण है। इसलिए धर्मपत्नी ने सुबह ही बता दिया कि ग्रहण शुरू होने से मोक्ष तक घर से बाहर नहीं जाना। बेटे को स्कूल नहीं भेजा। कई अख़बारों में ग्रहण का समय देखा। उसके हिसाब से रसोई का काम निपटा दिया। मतलब अब चाय,पानी, भोजन, ग्रहण के समाप्त होने के बाद ही। क्या करें?चलो टीवी पर ग्रहण देखते हैं लाइव। बार बार चैनल बदल कर देखते रहे। कमरे का दरवाजा बंद, बाहर देखना नहीं। पत्नी जो धर्मपत्नी है,मन ही मन कोई पाठ करती रही। नजर बेटे पर थी। वह कसमसा रहा था। मैं खुद भी चैनल बदल कर तंग था। चैनल को बदलने के दौरान एक चैनल पर गाइड फिल्म दिखाई दी। सच में राजू गाइड ने ऐसा गाइड किया कि समय बीतता ही चला गया। बेटे को भी कुछ राहत मिली। फिल्म की बात शुरू हो गई। फिल्म में चित्तौड़ का किला देख पुराने दिन याद आ गये। सूरज का ग्रहण समाप्त हो गया,हमारी कैद। पत्नी ने खुद स्नान किया,बेटे को करवाया। मुझ पर गंगाजल छिड़का। तब कहीं जाकर घर की इस कैद से खुले में जाने की इजाजत मिली। इस कैद में राजू ने जो साथ दिया, उसका कोई जवाब नहीं। वरना मुझे पता नहीं, चैनल पर ग्रहण के बारे में और क्या क्या देखना,सुनना पड़ता। मगर अंत में ये नहीं देख पाया कि राजू का स्वामीपना गाँव में बरसात करवाने में सफल हुआ या नहीं। क्योंकि फिल्म पूरी नहीं देख सका। कई घंटे की कैद से छुट्टी के बाद खुद को खुले में जाने से नहीं रोक सका। चैनल ने मेरा इंतजार तो करना नहीं था। फिल्म ने ख़तम तो होना ही था, हो गई। फिर भी राजू गाइड को थैंक्स।

Thursday, 14 January 2010

चुटकी


भारत
की
हाकी,
क्या
रह गया
अब
बताने को बाकी।

Wednesday, 13 January 2010

चीनी खाकर करे तकरार


चीनी
खाकर
करे
तकरार,
उसका
नाम है
शरद पवार ।

Tuesday, 12 January 2010

स्वामी विवेकानंद की जयंती

आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हमारा उनको सादर प्रणाम !

Monday, 11 January 2010

जय जवान,जय किसान


श्री लाल बहादुर शास्त्री को आज उनकी पुण्य दिवस पर सादर नमन। एक ऐसा नेता जिसने अपने लिए कुछ नहीं किया। जो किया देश के लिए। कद छोटा,निर्णय बड़े,कि पहाड़ भी उनके सामने बौने लगे। आज ऐसे नेता की जरुरत है। मगर अफ़सोस जो हैं उनमे से तो कोई शास्त्री जी के अंगूठे के बराबर भी नहीं हैं।

Friday, 8 January 2010

चुटकी

झूठ,फरेब,लूट,खसोट
बेईमानी,भ्रष्टाचार
गन्दी राजनीति
आतंकवाद और
उस पर
महंगाई की चोट,
ये सच है
या है मेरी
आँखों में कोई खोट।

Thursday, 7 January 2010

हमदम है तो क्या गम है

लो,वो आ गए
तेरा दम
निकलने से पहले,
सामने बैठे हैं
कहना है सो कह ले,
अब बता
पहले कौन जायेगा
दम या हमदम,
हमदम है
तभी तो दम है,
दम तो
हमदम के
साथ साथ जायेगा।

Monday, 4 January 2010

ख़ुशी पर भारी गम

तमाम खुशियों पर
भारी है
तेरी
जुदाई का गम,
मिलने के
सारे के सारे
जतन
पड़ गए कम,
हो सके तो
चले आना
मेरी ओर,
निकलने को है
अब मेरा दम।