Showing posts with label विकास डब्ल्यू एसपी लिमिटेड. Show all posts
Showing posts with label विकास डब्ल्यू एसपी लिमिटेड. Show all posts

Friday, 6 May 2011

किसानों को मुफ्त मिलेंगे गवार के बीज



श्रीगंगानगर -शत प्रतिशत निर्यातक इकाई विकास डब्लयू एसपी लिमिटेड किसानों को ग्वार की फसल के लिए बीज निःशुल्क उपलब्ध करवाएगी। यह जानकारी कंपनी के प्रबंध निदेशक बी डी अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने ,ग्वार की उन्नत किस्म की फसल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उत्पादित ग्वार के बीज किसानों को मुफ्त दिए जायेंगे। इसके लिए बीज वितरण समारोह १५ मई को सुबह ८.३० बजे उद्योग विहार श्रीगंगानगर स्थित कंपनी परिसर में आयोजित होगा। श्री अग्रवाल के अनुसार समारोह के विशिष्ट अतिथि वाल्टर व्हाइट [ वाईस प्रेसिडेंट इकोनोमी पालिमर्स एंड कैमिकल्स अमेरिका] होंगे। अध्यक्षता बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल करेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि जो किसान बढ़िया किस्म के बीज लेने के इच्छुक हों ,वे ८ से १० मई तक कंपनी के नई धान मंडी श्रीगंगानगर में दुकान नम्बर १२९ में स्थित ऑफिस से टोकन ले सकते हैं। समारोह में २०११ के लिए ग्वार के न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में विचार विमर्श होगा। इसी मौके पर किसान सेवा केंद्र प्रयोगशाला का शिलान्यास भी किया जायेगा। बी डी अग्रवाल लम्बे समय से किसानों के हितेषी बनकर उभरे हैं। वे कृषि उपज मंडी समिति में एक प्रयोगशाला की स्थापना करने की कोशिश में भी लागे हैं। ताकि किसानों को उसका लाभ मिल सके। इसके लिए उन्होंने सरकार को आवेदन भी कर रखा है।