रातों को नींद में
डरता है,
क्यों अन्ना अन्ना
करता है।
जो तेरी नीयत में
खोट नहीं,
तो अन्ना से क्यों
लड़ता है।
छोड़ दे कुर्सी
आ मैदान में,
क्यों मैडम का
पानी भरता है।
हर इन्सान हर पल किसी ना किसी उधेड़बुन में रहता है। सफलता के लिए कई प्रकार के ताने बुनता है। इसी तरह उसकी जिन्दगी पूरी हो जाती हैं। उसके पास अपने लिए वक्त ही नहीं । बस अपने लिए थोड़ा सा समय निकाल लो और जिंदगी को केवल अपने और अपने लिए ही जीओ।
श्रीगंगानगर-अन्ना हज़ारे के समर्थन में महेश पेड़ीवाल,ज्योतिषी अजीत सहारण की भूख हड़ताल जारी है। आज धन मंडी के व्यापारियों ने अनशन स्थल पर आ अपना समर्थन जताया। मंडी में कई सौ व्यापारी हैं। उसको देखते हुए आने वाले व्यापारियों की संख्या बहुत कम रही। जबकि दी गंगानगर ट्रेडर्स संघ के अध्यक्ष संजय महिपाल ने सभी व्यापारियों के आने की बात कही� थी। व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर महेश पेड़ीवाल और अजीत सहारण का अभिनंदन किया। फिर उनके साथ ही एक दिन के उपवास पर बैठ गए। राजस्थान व्यापार संघ ने भी एक दिन के उपवास का आह्वान किया है। आंदोलन से जुड़े तेजेंदर पाल टिम्मा ने बताया कि प्रतिदिन एक व्यापारिक संघ अनशन स्थल पर आकर भूख हड़ताल करने वालों के प्रति अपना समर्थन जताएँगे। अनशन स्थल पर आधी रात तक लोगों का आना जाना लगा रहा।