---- चुटकी----
कश्मीर का
खेल,
कोई लगाए
आग
कोई डाले
तेल।
हर इन्सान हर पल किसी ना किसी उधेड़बुन में रहता है। सफलता के लिए कई प्रकार के ताने बुनता है। इसी तरह उसकी जिन्दगी पूरी हो जाती हैं। उसके पास अपने लिए वक्त ही नहीं । बस अपने लिए थोड़ा सा समय निकाल लो और जिंदगी को केवल अपने और अपने लिए ही जीओ।
Wednesday, 30 June 2010
Saturday, 26 June 2010
Friday, 25 June 2010
Wednesday, 16 June 2010
चुटकिय
---- चुटकी----
प्रणब
अर्जुन
पवार,
ये किस
मिट्टी के
बने हैं
मेरे यार।
----चुटकी-----
जिन्ना
बोतल
में बंद,
जसवंत सिंह
फिर हुए
बीजेपी के संग।
प्रणब
अर्जुन
पवार,
ये किस
मिट्टी के
बने हैं
मेरे यार।
----चुटकी-----
जिन्ना
बोतल
में बंद,
जसवंत सिंह
फिर हुए
बीजेपी के संग।
Monday, 14 June 2010
न्याय नहीं फैसले होते हैं
---- चुटकी----
आजकल
पीड़ित लोग
इसलिए
रोते हैं,
क्योंकि
अब
पंचायत में
न्याय नहीं
फैसले होते हैं।
आजकल
पीड़ित लोग
इसलिए
रोते हैं,
क्योंकि
अब
पंचायत में
न्याय नहीं
फैसले होते हैं।
Sunday, 13 June 2010
Saturday, 5 June 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)